खैर गौमत में घर के बाहर से अज्ञात चोर बाइक चोरी कर हुए फरार, पीड़ित ने सोफा चैकी में दी तहरीर, अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव गौमत निवासी भगवान स्वरूप गौमत चैराहे पर विल्डिंग मेटेरियल की दुकान चलाता है वह शनिवार देर शाम घर गया और बाइक घर के बाहर चबूतरे पर खड़ी कर खाना खाने के लिए घर के अन्दर चला गया। खाना खाने के बाद भगवान स्वरूप बाहर आया तो देखा उसकी बाइक गायब थी, काफी इधर उधर तलाश किया नहीं मिलने पर उसने तुरन्त 112 पर काॅल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सोफा चैकी पर तहरीर दे दी है। पुलिस जांच में जुटी है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Popular posts
खैर के गांव बझेड़ा में नेहरू युवा केंद्र ने किया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रही ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। कबड्डी की प्रतियोगिता में बलवीर ने प्रथम स्थान, दौड़ में प्रथम स्थान अमित कुमार, लंबी कूद में अमन ने प्रथम स्थान, दौड़ बालिका वर्ग में कुमारी रश्मि प्रथम स्थान, प्राप्त किए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत सदस्य कालीचरण शर्मा ने किया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के समापन में ग्राम प्रधान अर्राना, बजेड़ा, साहित्य शिवराज सिंह रामजीलाल एवं नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रिपोर्टर लक्ष्मन सिह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
पं.राधेश्याम शर्मा जी की याद में गावों की खेल प्रतिभाओ को भी मौकादिलाने का लिया संकल्प : गीतांजलि शर्मा मानव संकल्प वेलफेअर सोसाइटी व जिला प्रशासन के सहयोग से 12-13 दिसंबर को अलीगढ़ में पंडित राधेश्याम शर्मा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित अलीगढ खेलरत्न सम्मान समारोह व मंडलीय खेल प्रतियोगताओं को भव्य बनाने व् तैयारियों को लेकर बुधवार शाम पांच बजे एक आवश्यक बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई। दो घंटे चली बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों नें भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने की।अपर मंडलायुक्त शमीम अहमद ने दो दिवसीय कार्यक्रम पर सभागार में उपस्थित सोसाइटी के पदाधिकारिओं व सम्बंधित अधिकारियो से समीक्षा की मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों संबोधित करते हुए कहा है कि मानव संकल्प वेलफेअर सोसाइटी द्वारा किये जाने वाला कार्य सराहनीयकदम है जिसके द्वारा ग्रामीण व् शहर में छिपी खेल प्रतिभाओ को निखारने का काम किया जा रहा है जो अति सराहनीय है सुप्रीमकोर्ट की सीनियर अधिवक्ता व् स्पोर्ट्स ऑथर्टी ऑफ़ इंडिया भारत सरकार कु गीतांजलि शर्मा के आग्रह पर सम्पूर्ण प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ खड़े है इस पर सभागार में उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग देने का मंडलायुक्त को आश्वासन भी दिया है। वही अपर मंडलायुक्त जनाब शमीम अहमद ने सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों को भरोसा दिया है कि उनके इस आयोजन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए लगने वाले होर्डिग की जिम्मेदारी नगरआयुक्त को सौपी गई है। वही एडीएम सिंटी को नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार व् स्पोर्ट ऑथोर्टी ऑफ़ इंडिया कु गीतांजलि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य खेल के क्षेत्र में अलीगढ मंडल की ग्रामीण खेल प्रतिभाओ को निखार कर आगे लाना संकल्प है साथ ही खेल प्रोत्शाहन करने वाले खेल प्रेमियों अलीगढ जनपद को गौरान्वित करने वाले खिलाड़ियों एवं खेल सहयोगियों को सम्मान देना है इस दो दिवसीय कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मंडलायुक्त अजयदीप सिंह जी ने लम्बे समय तक खेल क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ी,खेलप्रेमी,समाजसेवियों व खेल अधिकारियों को बुलाने की बात भी कही है। 12 दिसम्बर को होने वाली कबड्डी प्रतियोगता जूनियर बालक वर्ग में होगी जो राजकीय नौरंगीलाल इंटर कालेज में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगी इसके अलावा ताइक्वांडो और खो खो प्रतियोगता का आयोजन अलीगढ के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में संपन्न होगी उन्होंने बताया कि अलीगढ़ पंडित राधेश्याम शर्मा अलीगढ खेल रतन सम्मान (1 ) ,अलीगढ प्रतिभा सम्मान(2 ),अलीगढ़ गौरव सम्मान (2 )व खेल प्रोत्साहन सम्मान (4 ) लोगों को दिया जायेगा जिसके लिए एक कमेटी गठित की गई है इस मोके पर मुख्य रूप से मनोज जादोन उपजिलाधिकारी कोल श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, आरटीओ फरीदुद्दीन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार सुशील कुमार शर्मा व्यायाम शिक्षक, जिला विध्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा , मानव संकल्प वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव श्री वेद प्रकाश शर्मा,डॉ.रक्षपाल सिंह , श्रीमती सुनीता सिंह प्रधानाचार्या विश्व भारती पब्लिक स्कूल, श्रीमती सत्या सिंह प्रबंधक आर पी एस ग्लोवल स्कूल जट्टारी डॉ. सूर्य प्रकाश प्रधानाचार्य सरस्वती विध्या मंदिर , पूर्व कमांडेंड सीआरपीएफ इमरान,अरविन्द मिश्रा जिला समन्वयक, स्पिक मैके शरद गुप्ता,, भुवनेश शर्मा सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ, पवन कुमार मनोज सिंह , तथा कोर्डिनेटर रिशांक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
• Media Nai Subah
खैर व टप्पल ब्लॉक के दो-दो गांव का होगा मनरेगा के द्वारा विकास। अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि खैर ब्लॉक के गांव सजना व संग्रामपुर टप्पल ब्लाक के गांव कीलपुर व नरवारी का चयन मनरेगा ग्राम पंचायत के रूप में हुआ है सभी विभाग इन गांव में एक साथ काम करेंगे। इन गांव में 3 साल तक होने वाले विकास कार्यो की रूपरेखा बनाई जा रही है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
खैर तहसील में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा नहीं हुई तो करणी सेना लेगी कानून हाथ में। अलीगढ़ खैर तहसील में करणी सेना ने किया प्रदर्शन, निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की। मांग पूरी नहीं हुई तो करणी सेना लेगी कानून हाथ में। करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मुकेश सिहं रावल के नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारियों ने पैदल प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसील में खैर एसडीएम को देने पहुॅचे उनकी गैर मौजूदगी में ज्ञापन मालबाबू को सौंप दिया। डॉ मुकेश सिंह रावल ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि बल्लभगढ़ में लव जिहाद का शिकार हुई छात्रा निकिता तौमर के हत्यारों को फाँसी की सजा दी जाये और पीड़िता के परिवारीजनों को पांच करोड़ रूपये दिये जाएं। यदि निकिता के हत्यारों को फाँसी की सजा नही हुई तो करणी सेना सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने को बाध्य होगी। और कानून अपने हाथ में लेकर आरोपियों को सजा देगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह चोहान, उपाध्यक्ष बृज राज सिंह चोहान, अवनीश राघव, सुमित चोधरी, हिमांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, नौरतन सिंह आदि करणी सैना के कार्यकर्ता उपस्थित थे। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
खैर पुलिस ने गांव मथना से अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति किया गिरफ्तार । अलीगढ़ खैर कोतवाली इंस्पेक्टर शंभूनाथ सिंह के निर्देश पर सोफा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार ने गांव मथना से अवैध देसी शराब बेचने की शिकायत पर पीआरवी 0 735 के स्टाफ के साथ गांव मथना में छापा मारा जिसमें एक व्यक्ति अबैध देशी शराब नगीना मार्का के क्वार्टर बेचते हुए पाया जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार लिया । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पहलाद पुत्र बनवारी लाल निवासी मथना बताया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
Publisher Information
Contact
medianaisubah@gmail.com
9711220360
C 85e South Ganesh Nagar Near Mother Dairy New Delhi 110092
About
National Hindi Monthly Magazine खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर फोन करने के बहाने मोबाइल लेकर अज्ञात चोर फरार, पीड़ित ने दी तहरीर।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव करसुआ निवासी सनी तौमर कस्बा खैर में देवांश हाॅस्पीटल में काम करता है वह किसी काम से सीएचसी गया था तभी एक युवक ने घर पर फोन करने के लिए सनी का मोबाइल मांगा, सनी ने उसका नम्बर लगाकर उसको मोबाइल दे दिया, युवक मोबाइल पर बात करते हुए सीएचसी के अन्दर गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो सनी ने उसे काफी तलाश किया नहीं मिलने पर पीड़ित ने अज्ञात मोबाइल चोर के लिखाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn