खैर के गांव नगला राजपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने जलभराव और कीचड़ की समस्या केा लेकर किया विरोध प्रदर्शन, अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला राजपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर कीचड़ और जलभराव की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन, ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, कीचड़ और जलभराव होने से बुजुर्ग बच्चे और बाइक सवार इसमें गिर जाते है जिससे लोगों के पैरों फ्रेक्चर तक हो गये है। इसी समस्या को लेकर आज प्रदर्शन किया गया है। शीघ्र ही ग्रामीणों ने समस्या के समाधान की मांग की है।विरोध प्रदर्शन में लोग महिला विमलेश देवी, सदस्य सुरजीत कौर, पुष्पा देवी, सतपाल सिंह, भूरा, विजय शंकर, दलवीर सिंह, परमजीत सिंह, बहादुर सिंह, आंगनबाड़ी कांति देवी, आदि दर्जनों लोगों ने किया हाथ उठाकर ग्राम प्रधान के खिलाफ किया भारी विरोध प्रदर्शन रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Popular posts
खैर के गांव बझेड़ा में नेहरू युवा केंद्र ने किया ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेड़ा में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में चल रही ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन। कबड्डी की प्रतियोगिता में बलवीर ने प्रथम स्थान, दौड़ में प्रथम स्थान अमित कुमार, लंबी कूद में अमन ने प्रथम स्थान, दौड़ बालिका वर्ग में कुमारी रश्मि प्रथम स्थान, प्राप्त किए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत सदस्य कालीचरण शर्मा ने किया और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम के समापन में ग्राम प्रधान अर्राना, बजेड़ा, साहित्य शिवराज सिंह रामजीलाल एवं नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी आलोक कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रिपोर्टर लक्ष्मन सिह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
अतरौली क्रिकेट स्कूल जूनियर ब्रिंग ने प्लेयर्स चॉइस एकेडमी को हराया अलीगढ़ अतरौली छर्रा रोड स्थित स्टेडियम पर आयोजित क्रिकेट सीरीज मैं आज रोमांचित मैच खेला गया अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर विंग ने प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट अकैडमी जूनियर को रोमांचित मैच में 2 रनों से हरा दिया मुख्य अतिथि भारतीय करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता ठा मनोज चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल जूनियर विंग ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिसमे निर्धारित 29 ओवर मै 120 रन बनाये जिसमे सर्व अधिक रन अरनव ने 24 , श्रीयांश ने 14 , सुमित ने 28 रन बनाये प्लेयर्स चौइस ने 7 ओवर मै 13 रन देकर 4 विकेट लिए हैट्रिक बनाई वासिफ ने और माधव ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए करते हुए प्लेयर्स चॉइस क्रिकेट एकैडमी की तरह से सोबित गौर ने 31 रन बनाये अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल की तरह से कृष्णा ने 3 विकेट लिए दीपान्शु ने 2 विकेट लिए, शिवम और सुमित ने 2,2 विकेट लिए। आज मैन ऑफ द मैच वासिफ रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए। आज के मैच के चीफ गेस्ट ठाकुर मनोज चौहान, इक्तदार उल्ला खां उर्फ भैया जी, इस अवसर पर मौजूद कोच रिज़वान खान, मुजीब, वासिफ वारसी ,पिंकी गोड आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर मनोज सिंह चौहान अतरौली अलीगढ़
• Media Nai Subah
*बारिश🌧️ के बाद और घातक हुई दिल्ली की हवा💨* दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद भी लोगों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं मिली। शनिवार देर शाम दिल्ली और उसके आसपास कुछ हुई जगहों पर हुई बारिश के बावजूद प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। दिल्ली वालों के लिए रविवार सुबह भी एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं। राजधानी के आईटीओ में एक्यूआई सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। यहां पर प्रदूषण का स्तर 486 रहा। वहीं, आनंद विहार इलाके में जहां एक्यूआई 478 रिकॉर्ड किया गया तो विवेक विहार इलाके में यह आंकड़ा 483 हो गया। राजधानी के बवाना इलाके में प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। यहां पर एक्यूआई 483 रिकॉर्ड किया गया। वहीं अगर पूरे दिल्ली की बात करें तो यहां पर 447 रहा जो बेहद खतरनाक स्तर पर है। दिल्ली के अन्य इलाकों में प्रदूषण का लेवल खतरनाक स्तर पर है। पंजाबी बाग में एक्यूआई 467, ओखला फेज 2 में 456, द्वारका सेक्टर 8 में 436, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के आसपास 436, बुराड़ी में 471, आया नगर में 454, अलीपुर में 463 रिकॉर्ड किया गया। फोटो - Www.medianaisubah.pege.
• Media Nai Subah
पं.राधेश्याम शर्मा जी की याद में गावों की खेल प्रतिभाओ को भी मौकादिलाने का लिया संकल्प : गीतांजलि शर्मा मानव संकल्प वेलफेअर सोसाइटी व जिला प्रशासन के सहयोग से 12-13 दिसंबर को अलीगढ़ में पंडित राधेश्याम शर्मा जी की पुण्यतिथि पर आयोजित अलीगढ खेलरत्न सम्मान समारोह व मंडलीय खेल प्रतियोगताओं को भव्य बनाने व् तैयारियों को लेकर बुधवार शाम पांच बजे एक आवश्यक बैठक मंडलायुक्त सभागार में आयोजित की गई। दो घंटे चली बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों नें भी भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त अजयदीप सिंह ने की।अपर मंडलायुक्त शमीम अहमद ने दो दिवसीय कार्यक्रम पर सभागार में उपस्थित सोसाइटी के पदाधिकारिओं व सम्बंधित अधिकारियो से समीक्षा की मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों संबोधित करते हुए कहा है कि मानव संकल्प वेलफेअर सोसाइटी द्वारा किये जाने वाला कार्य सराहनीयकदम है जिसके द्वारा ग्रामीण व् शहर में छिपी खेल प्रतिभाओ को निखारने का काम किया जा रहा है जो अति सराहनीय है सुप्रीमकोर्ट की सीनियर अधिवक्ता व् स्पोर्ट्स ऑथर्टी ऑफ़ इंडिया भारत सरकार कु गीतांजलि शर्मा के आग्रह पर सम्पूर्ण प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ खड़े है इस पर सभागार में उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग देने का मंडलायुक्त को आश्वासन भी दिया है। वही अपर मंडलायुक्त जनाब शमीम अहमद ने सोसायटी के समस्त पदाधिकारियों को भरोसा दिया है कि उनके इस आयोजन में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए लगने वाले होर्डिग की जिम्मेदारी नगरआयुक्त को सौपी गई है। वही एडीएम सिंटी को नोडल अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सरकार व् स्पोर्ट ऑथोर्टी ऑफ़ इंडिया कु गीतांजलि शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य खेल के क्षेत्र में अलीगढ मंडल की ग्रामीण खेल प्रतिभाओ को निखार कर आगे लाना संकल्प है साथ ही खेल प्रोत्शाहन करने वाले खेल प्रेमियों अलीगढ जनपद को गौरान्वित करने वाले खिलाड़ियों एवं खेल सहयोगियों को सम्मान देना है इस दो दिवसीय कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मंडलायुक्त अजयदीप सिंह जी ने लम्बे समय तक खेल क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ी,खेलप्रेमी,समाजसेवियों व खेल अधिकारियों को बुलाने की बात भी कही है। 12 दिसम्बर को होने वाली कबड्डी प्रतियोगता जूनियर बालक वर्ग में होगी जो राजकीय नौरंगीलाल इंटर कालेज में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक संपन्न होगी इसके अलावा ताइक्वांडो और खो खो प्रतियोगता का आयोजन अलीगढ के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में संपन्न होगी उन्होंने बताया कि अलीगढ़ पंडित राधेश्याम शर्मा अलीगढ खेल रतन सम्मान (1 ) ,अलीगढ प्रतिभा सम्मान(2 ),अलीगढ़ गौरव सम्मान (2 )व खेल प्रोत्साहन सम्मान (4 ) लोगों को दिया जायेगा जिसके लिए एक कमेटी गठित की गई है इस मोके पर मुख्य रूप से मनोज जादोन उपजिलाधिकारी कोल श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, आरटीओ फरीदुद्दीन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल कुमार सुशील कुमार शर्मा व्यायाम शिक्षक, जिला विध्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा , मानव संकल्प वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव श्री वेद प्रकाश शर्मा,डॉ.रक्षपाल सिंह , श्रीमती सुनीता सिंह प्रधानाचार्या विश्व भारती पब्लिक स्कूल, श्रीमती सत्या सिंह प्रबंधक आर पी एस ग्लोवल स्कूल जट्टारी डॉ. सूर्य प्रकाश प्रधानाचार्य सरस्वती विध्या मंदिर , पूर्व कमांडेंड सीआरपीएफ इमरान,अरविन्द मिश्रा जिला समन्वयक, स्पिक मैके शरद गुप्ता,, भुवनेश शर्मा सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ, पवन कुमार मनोज सिंह , तथा कोर्डिनेटर रिशांक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
• Media Nai Subah
खैर व टप्पल ब्लॉक के दो-दो गांव का होगा मनरेगा के द्वारा विकास। अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि खैर ब्लॉक के गांव सजना व संग्रामपुर टप्पल ब्लाक के गांव कीलपुर व नरवारी का चयन मनरेगा ग्राम पंचायत के रूप में हुआ है सभी विभाग इन गांव में एक साथ काम करेंगे। इन गांव में 3 साल तक होने वाले विकास कार्यो की रूपरेखा बनाई जा रही है। रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
• Media Nai Subah
Publisher Information
Contact
medianaisubah@gmail.com
9711220360
C 85e South Ganesh Nagar Near Mother Dairy New Delhi 110092
About
National Hindi Monthly Magazine खैर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर फोन करने के बहाने मोबाइल लेकर अज्ञात चोर फरार, पीड़ित ने दी तहरीर।
अलीगढ़ खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव करसुआ निवासी सनी तौमर कस्बा खैर में देवांश हाॅस्पीटल में काम करता है वह किसी काम से सीएचसी गया था तभी एक युवक ने घर पर फोन करने के लिए सनी का मोबाइल मांगा, सनी ने उसका नम्बर लगाकर उसको मोबाइल दे दिया, युवक मोबाइल पर बात करते हुए सीएचसी के अन्दर गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो सनी ने उसे काफी तलाश किया नहीं मिलने पर पीड़ित ने अज्ञात मोबाइल चोर के लिखाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव खैर अलीगढ़
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn